अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
देहरादून: यमुनोत्री मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में 12:15 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इससे पहले मां यमुना जी की भोग मूर्ति शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली से मुहूर्तानुसार 8:30 पर यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी । परम्परानुसार यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोलने की तिथि चैत्र माह की षष्ठी तिथि यमुना जयंती के अवसर पर खरसाली गांव में घोषित की गई ।
यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनादि काल से ही मां यमुना जी के मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया या अखा तीज निर्धारित है ।उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन 12:15 पर कर्क लग्न में रोहणी नक्षत्र अभिजीत मुहर्त की अमृत वेला मंगलवार 20 गते वैशाख को खुलेंगे।
खरसाली में स्थित मां यमुना की शीतकालीन पूजा स्थल में यमुनोत्री मंदिर कितने रुपए का जय वैदिक पंचांग देखकर कपाट खुलने की तिथि तय की इस अवसर पर यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, लखन उनियाल, अनुरूद उनियाल, रामस्वरूप उनियाल, अमित,प्रदीप उनियाल आदि तीर्थ पुरोहित उपस्थित थे।