शिक्षा जगत

कोरोना की दूसरी लहर, ग्राफिक एरा ने किया 300 छात्रों को विमान से घर भेजने का प्रबंध

ग्राफिक एरा ने पहल करते हुए हॉस्टल में रहने वाले दूरस्थ स्थानों के छात्र छात्राओं को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए उन्हें विमान से भेजने की व्यवस्था की है. कल सुबह 8 बजे और 10.30 बजे ऐसे छात्र छात्राओं के समूह हॉस्टल से रवाना होंगे. इनमें आंध्र प्रदेश, असम, पटना, वाराणसी, छत्तीसगढ़, बैंगलोर, लखनऊ आदि दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र छात्राएं शामिल हैं. कोरोना की नई लहर और सरकार के आदेशों के मद्देनजर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई हैंI ये विकल्प दिया गया है, जो जाना चाहें, उन्हें यूनिवर्सिटी के खर्च पर भेज जा रहा हैI जो रूकना चाहें उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगीI इसका निर्णय अभिभावकों पर छोड़ा है.

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हल्द्वानी, मुरादाबाद, काशीपुर आदि के बच्चों को बसों और कारों से उनके घर भेजा गया है. टीचर या विश्वविद्यालय के अधिकारी साथ जाते हैं. ये व्यवस्था उन छात्र छात्राओं के लिए की गई है जो ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के कारण यहां पहुंचे थे. ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला का कहना है कि हमारे छात्र छात्रायें हमारा परिवार हैं, उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. आज के माहौल को देखते हुए उन्हें घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की है. जिन राज्यों में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है, वहां के छात्र छात्राओं का टेस्ट कराकर भेजने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि इस दौर में छात्र छात्राओं को रास्तें में कहीँ कुछ ना लेना पड़े, इसके लिए भोजन पानी आदि के पैकेट बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के बीच, शादियों में महज 100 मेहमान हो सकेंगे शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button