अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता पर नौकर ने लगाए ये गंभीर आरोप
देहरादून: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ही एक नौकर ने कुकर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने एक्सीडेंट कराने का भी आरोप लगाया है।
ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को भाजपा नेता विनोद आर्य के एक नौकर ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि विनोद आर्य रात को उसे बुलाकर मालिश और पैर दबाने के लिए कहते थे। इस दौरान वे अश्लील हरकतें भी करते थे। कुछ दिन पहले रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे विनोद आर्य ने बुलाया और मालिश के दौरान कुकर्म करने की कोशिश की। इस पर वह डर कर सहारनपुर जिले के एक गांव में अपने घर चला गया।
विनोद आर्य के नौकर ने आरोप लगाया कि वह मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने निकला तो बाजार में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया और हाथ टूट गया। उसने थाना फतेहपुर में तहरीर देते हुए विनोद आर्य पर जान से मारने की नीयत से एक्सीडेंट कराने का शक जताया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की भी शरण ली।
न्यायलय ने पुलिस को इस मामले में सख्त जांच के आदेश दिए थे। उधर, संपर्क करने पर विनोद आर्य ने कहा कि उन्हें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कोई जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि उनके नौकर ने उन पर कुकर्म करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है, आर्य ने कहा कि वह 67 वर्ष के हैं और क्या ऐसा करने की स्थिति में हैं। उनका आरोप है कि नौकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।