उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी के चलते पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेशवासियों को गर्मी और परेशान करेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मार्च सूखा बीतने के बाद अप्रैल में भी बारिश का इंतजार बरकरार है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में चिलचिलाती धूप पसीने छुड़ा रही है। अधिकतम पारे में उछाल के चलते दिन में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अरब सागर से उठने वाला पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बेहद धीमी है। ऐसे में उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार कम हैं। अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। पहाड़ों में दोपहर बाद मध्यम हवाएं चलने की संभावना है।