गढ़वाल मंडलपुलिस अपराध
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत हिडाम-चापड़ मोटर मार्ग में बुधवार देर रात कार खाई में गिर गई । हादसे में 2 लोगों की मौत, 2 घायल। मृतक चाचा भतीजे बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी मुताबिक कार में 4 लोग सवार थे हादसे में प्रकाश चंद्र (50) पुत्र शिवराम तथा भुवन चंद्र (35) पुत्र बुद्धि राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक प्रकाश चंद्र और उसकी 2 साल की पुत्री माही घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने भारी बारिश के बीच रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।