गढ़वाल मंडल
दुखद: पौड़ी में होल्यारों का वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, 4 घायल
पौड़ी: उत्तराखंड के पैठाणी से दुखद खबर सामने आई है। यहां होली के होल्यारों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। चार युवक गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को हायर सेन्टर पौड़ी के लिए रैफर किया गया है।
पैठाणी थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुनगांव व विसोणा से होल्यारो की टोली दो वाहनों को लेकर पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में आये थे। जिनमें से एक वाहन पैठाणी राहू मंदिर से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें से नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिनमे से पांच को सीएचसी हास्पिटल पाबौ के लिए रेफर किया गया है ।