उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: यहां सड़क हादसे में चाचा- भतीजे की मौत, 4 घायल

रुड़की: उत्तराखंड से बड़े सड़क हादसे की खबर मिली है। रविवार को लक्सर रुड़की मार्ग पर कुआखेड़ा के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में महिला समेत चार गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के गांव बेलडा निवासी शोएब उर्फ आशु अपनी भाभी हुसनजहां तथा 8 वर्षीय बेटी सुमायरा और 5 साल के भतीजे सानिब के साथ लक्सर से लौट रहा था। तभी कुआं खेड़ा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें शोएब, उसके भतीजे सानिब की मौके पर ही मौत हो गई।
जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शोएब व भतीजे सानिब को मृत घोषित कर दिया। तथा हुसनजहां,बेटी सुमायरा तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार प्रीतपुर निवासी अनुज उसकी पत्नी अन्नू तथा साली ज्योति को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंट रेफर किया गया है।