गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: इस स्कूल में 6 छात्राएं पॉजिटिव, मचा हड़कंप
देहरादून: देश में फिर कोरोना पैर पसार रहा है। देहरादून के स्कूलों में कोरोना के एक के बाद एक कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल की 6 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
स्कूली छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल और आसपास के इलाकों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने की भी स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। वहीं जो छह छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं हैं।