
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में फिलहाल सबसे आगे आम आदमी पार्टी चल रही है। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बारे में उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है।
बता दें दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। जिसमें डोईवाला सीट से राजू मौर्य, भीमताल सीट से सागर पांडे, नैनीताल सीट से डॉ भुवन आर्य, गदरपुर सीट से जरनैल सिंह काली समेत कुल 18 को टिकट मिला है। घाट आंदोलन के नेता गुड्डू लाल को थराली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने का पार्टी को नुकसान होता है या फायदा।
उत्तराखंड – प्रत्याशियों की दुसरी सूची
— Dinesh Mohaniya (@DineshMohaniya) January 11, 2022
सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई pic.twitter.com/p5PzNq89IB