राजनीति
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू, इतने हजार करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 14 जून यानी आज से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 20 जून तक चलेगा. इस सत्र में सरकार मंगलवार को ही करीब 64 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करेगी. इसी के साथ इस सत्र के दौरान ही कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे.
गौरतलब है कि सरकार ने बजट सत्र से पहले लोगों से सुझाव भी मांगे गए थे. गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक सभी वर्ग के लोगों से बजट को लेकर सरकार ने सुझाव मांगे थे. माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार का फोकस पूरी तरह से रोजगार और पलायन रोकने पर होगा. इसी के साथ सरकार कृषि और होम स्टे को भी बढ़ावा देने के बारे में बजट मेंबड़ा प्रावधान कर सकती है.