राजनीति
उत्तराखंड: बंशीधर भगत को अचानक दिल्ली से आया बुलावा…
देहरादून: उत्तराखंड में बड़ी खबर सामने आ रही है।भाजपा नेतृत्व ने वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को अचानक दिल्ली बुला लिया है। ऐसे में सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि सियासी हलकों में 80 के दशक वाले विधायक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही थी। अचानक बंशीधर भगत के दिल्ली जाने से इस चर्चा को बल मिला है। इस चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड में 47 सीटों पर जीत हासिल की है। अब जैसे ही बंशीधर भगत दिल्ली रवाना हुए तो सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। चर्चा उनके सीएम बनाए जाने को लेकर भी उठने लगी है।
चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने सीएम फेस बनाया था लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद सीएम पद को लेकर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद से कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।