उत्तराखंड: इस वजह से साधु ने दूसरे साधु को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपी गिरफ्तार
![](https://dailyuttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/11/1635744516265.jpg)
ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद एक साधु ने दूसरे के सिर पर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक स्वर्गाश्रम क्षेत्र के मस्तराम घाट के पास कुटिया नबंर 13 में स्वामी रामानंद सरस्वती (55) उर्फ शरद शिष्य स्वामी शिवानंद सरस्वती रहते हैं। पास में ही 103 नंबर कुटिया में शाह रहता है। बुधवार को दोनों कुटियाओं के बीच स्वामी रामानंद सरस्वती एक चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे।इस बीच हरभजन दास की कुटिया की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसे देखकर कुटिया के स्वामी हर दास को गुस्सा आ गया। वह ताव में आकर निर्माण स्थल पर जा पहुंचा और रामानंद सरस्वती के साथ झगड़ने लगा। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि स्वामी हर दास ने गुस्से में आकर समीप रखे फावड़े से रामानंद सरस्वती पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही रामनंद सरस्वती की मौत हो गई। आसपास रहने वाले साधुओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने हत्यारोपी हरभजन दास को गिरफ्तार कर लिया है।