उत्तराखंड: यहां विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर मंडी निरीक्षक, पूछताछ जारी
रुड़की: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को रुड़की मंडी समिति के निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि समिति निरीक्षक मंडी में माल सप्लाई के लिए लाइसेंस रिन्यूअल करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति अपनी ‘आरा मिल व लकडी’ के थोक व्यापारी का लाइसेंस पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाह रहा है। इसके लिए वह कृषि मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति सिंह के पास गया। जहां शिवमूर्ति ने व्यापारी से बिना रिश्वत के लाइसेंस ट्रांसफर नहीं करने की बात कही।
इस शिकायत की विजिलेंस ने गोपनीय जांच कराई तो जानकारी सही पाई गई। विजिलेंस ने ट्रैफ टीम गठित कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। आज जैसे ही व्यापारी शिवमूर्ति के पास गया तो उसने 30 हजार में काम करने की बात कही।