पुलिस अपराध
उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए दंपत्ति, मौत, बच्चे की हालत गंभीर

रुड़की: झबरेड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठा बच्चा घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के ग्राम मियानकी निवासी मोहतरम का विवाह करीब दस साल पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा बनेड़ा निवासी याकूब की पुत्री शबनम के साथ हुआ था मोहतरम अपनी पत्नी शबनम के साथ और एक बच्चे के साथ अपने ससुराल आया हुआ था।
मंगलवार की सुबह वह बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह ग्राम गदर जुड़ा से आगे पहुंचा तभी सामने से तेजी के साथ और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।