पुलिस अपराध
उत्तराखंड: CRPF जवान ने अपनी सरकारी रायफल से गोली मारकर कर ली आत्महत्या
हल्द्वानी: हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है । काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कैम्प के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार मूल नालापानी देहरादून और हाल सीआरपीएफ कैम्प काठगोदाम निवासी हेड कांस्टेबल श्रीकांत पांडेय (47) गुरुवार सुबह 10 बजे कैंटीन गेट पर ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि तनाव के चलते उसने अपनी राइफल से गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
काठगोदाम थाने के एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि अभी तक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस अन्य जवानों से जानकारियां इकट्ठा कर रही है।