पुलिस अपराध
उत्तराखंड: यहां छात्रा को कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

हल्द्वानी: हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई है। युवती की पहचान आशा निवासी पिथौरागढ़ धारचूला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आशा हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर गई थी। इस दौरान एक अनियंत्रित कार ने उसे तेज टक्कर मार दी जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी वहीं कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है।