उत्तराखंड: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, यहां निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 824 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया है।
रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर 24 मार्च 2022 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं।ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 13 अप्रैल 2022 (सांय 05.00 बजे तक) तक है।
विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 824 पदों पर बंपर भर्ती pic.twitter.com/hanbI1JU5A
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) March 16, 2022
ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश…
अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाएं ।
वेबसाइट पर Apply Now पर क्लिक करें ।
ऑनलाईन आवेदन हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) परीक्षा – 2022 के सम्मुख “Click Here” पर जाएं एवं Continue करें ।
अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक् रूप से अवलोकन करने हेतु बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर जायें ऑनलाईन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर दिनांक 15 मार्च, 2022 से www.ukmssb.org पर उपलब्ध रहेगा ।
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने तथा आवश्यक अभिलेख संलग्न करने की अन्तिम 13 अप्रैल, 2022 ( सांय 05.00 बजे) है।
अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि विज्ञापन की सभी शर्तों को पूरा करने के पश्चात् ही आवेदन करें। जो अभ्यर्थी आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक सम्बन्धित पद के सापेक्ष अर्हता धारित नहीं करेंगे, उनके
आवेदन पर बोर्ड द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा । h. ऑफलाईन/हार्डकॉपी के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । अधूरे / अपूर्ण ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले ऑनलाइन आवेदन पत्र का विज्ञापन की शर्तों के अनुसार सही-सही भरें एवं वेबसाइट पर दर्शित निर्देशों का पालन करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात् प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जाँच लें । भरी गयी प्रविष्टियों में शंका होने पर अथवा किसी त्रुटि की दशा में आवेदन पत्र के अन्त में Continue पर Click करें एवं पुनः समस्त प्रविष्टियां भरें । भरी गयी प्रविष्टियों के एकदम सही होने की दशा में आवेदन पत्र के अन्त में I Agree पर Click करें ।
वेबसाइट के निर्देशानुसार प्रविष्टियां भर लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को उसका आवेदन पत्र समस्त विवरणों सहित दिखाई देगा, जिसमें अभ्यर्थी को अपनी स्कैन फोटोग्राफ ( 50KB से अधिक न हो ) एवं हस्ताक्षर JPG FORMAT (50KB से अधिक न हो) में अपलोड करने होंगे। प्रविष्टियों के आवेदन पत्र में प्रदर्शित विवरण में परिवर्तन हेतु अभ्यर्थी आवेदन पत्र पर Continue करें तथा सही होने की दशा में I Agree पर Click करें ।
अन्तिम रुप से आवेदन पत्र जमा करने हेतु पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आये ओ०टी०पी० को अंकित करें।
इसके उपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकते है। आवेदन पत्र भरने के पश्चात् अन्तिम अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसे संदर्भ हेतु प्रयोग किया जा सके।
अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि तक ही मान्य होंगे। ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि के उपरान्त के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय दिये गये जनपदों के 13 विकल्प में वरीयता क्रम में चयन करें। दिये गये 13 जनपदों के विकल्प भरना अनिवार्य है। अंतिम रुप से ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा अंकित किये विकल्पों में किसी भी प्रकार से सशोधन / बदलाव अनुमन्य नहीं है। विकल्पों को चयन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं रहेगी ।