कुमायूँ मंडलराज- काजशिक्षा जगत

उत्तराखंड के सरकारी शिक्षक के बेटे ने UPSC में मारी बाजी, अब बनेगा अफ़सर

डेली उत्तराखंड / नैनीताल : अभी हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित की हैं। जिसमें कई उत्तराखंड के छात्रों ने अपना नाम रोशन कर लिया है। किसी ने पहली बार में ही बाजी मारी है तो किसी ने दूसरे अटेंड में अपना पेपर क्लियर किया है। वहीं इस तुषार ने 306 वी रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। पिता गोविंद सिंह शिक्षक हैं। तुषार की मां शोभा गहरा ग्रहणी है। बेटे की सफलता पर माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं । तुषार मेहरा ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन आईआईटी के लिए हुआ। उन्होंने रुड़की स्थित आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली से आईएएस परीक्षा की तैयारी की।तुषार हमेशा से आईएएस बनना चाहते थे और अपने पहले ही प्रयास में सफल भी रहे।

तुषार के पिता गोविंद सिंह मेहरा ने बताया कि आईआईटी के बाद उनके बेटे को अच्छे पैकेज वाली जॉब के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन तुषार आईएएस अफसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी की और परीक्षा में सफल होकर अपने सपने को सच कर दिखाया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। तुषार के पिता राजकीय इंटर कालेज त्यूनराखेत (रानीखेत) से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। उनकी बहन चेतना गणित में पीएचडी कर रही हैं। भाई लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। तुषार ने अपनी सफलता का श्रेय बहन चेतना मेहरा को दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को साधने के लिए मेहनत जरूरी है। इससे सफलता जरूर मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button