उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियां, सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आई है । यहां सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 48 वर्ष निवासी तल्ली भैसोड़ी लक्ष्मण सिंह के गांव में 9 मार्च बुधवार को लड़के की शादी होनी थी। दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए तीन दिन पहले ही घर आया था। दर्दनाक सड़क हादसे में जवान की मौत हो गई। एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक आसाम राइफल में सूबेदार के पद पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को लक्ष्मण सिंह वार्षिक श्राद्ध के लिए पास ही के तलेट गांव गया हुआ था। शाम को जब वह अपनी स्कूटी से अपने घर लौट रहा था तो तलेट बैंड के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी। गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया है। मृतक के तीन लड़के व एक लड़की है।