गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड ने खोया ने अपना एक ओर लाल, परिवार में मचा कोहराम

देहरादून: उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए टिहरी जिले का जवान शहीद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पांडोली गांव निवासी जवान प्रवीन सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए सीमा पर शहीद हो गए हैं। जवान के शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों द्वारा उनके परिवार को दी गयी है, जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवान की शहादत पर शोक जताया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी उन्होंने जवान की शहादत पर कहा कि जवान प्रवीन के सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा।