उत्तराखंड: सड़क हादसे में रि. ब्रिगेडियर समेत 5 की दर्दनाक मौत
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । केदारनाथ से लौट रहे सेना के रिटायर्ड बिग्रेडियर समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है। पिथौरागढ़-थल मार्ग में मुवानी के पास दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड सेना के अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के निकटवर्ती बूंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने गांव के परिजन और नेपाल निवासी पुरोहितों के साथ अपने कुलदेवता की मूर्ति और बर्तनों को नहलाने के लिए केदारनाथ गए थे। केदारनाथ से सभी वापस थल से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे। थल से लगभग 12 किमी दूर मुवानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुद बचाव कार्य में जुटे। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ औऱ एंबुलेंस पहुंची। वाहन को काट कर शवों को बाहर निकाला गय़ा. उस वक्त तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी और 3 लोग घायल थे।पुलिस तीनों घायलों को मुवानी अस्पताल ले गई। घटनास्थल से मात्र डेढ़ किमी दूर अस्पताल पहुंचने तक एक घायल ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में बिग्रेडियर विनोद चंद 65 वर्ष पुत्र विक्रम चंद, निवासी बुंगा हाल निवासी चिमिस्या नौला पिथौरागढ़, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद, निवासी बुंगा पिथौरागढ़, दीपक अवस्थी पुत्र शिव दत्त अवस्थी निवासी पाटन जिला बैतड़ी नेपाल, मनमोहन जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी निवासी पाटन सैलड़ नेपाल और रघुवीर चंद पुत्र कुंवर चंद निवासी बुंगा पिथौरागढ़ की मौत हो गई।
जबकि दीवान चंद 68 वर्ष निवासी बुंगा, पोस्ट आठगांव शिलिंग जिला पिथौरागढ़ और बल बहादुर बिष्ट पुत्र राम सिंह बिष्ट निवासी पोड़ी पोस्ट पाटन, नेपाल घायल हो गए।