उत्तराखंड: सांडों की लड़ाई में मासूम ने गवाई जान, घर में मचा कोहराम

ऋषिकेश: ऋषिकेश से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही मां दो सांडों के आपसी लड़ाई की चपेट आ गई। हादसे में स्कूटी में सवार 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बापू ग्राम स्थित बीस बीघा की गली नंबर 3 निवासी अपर्णा तिवारी अपने 10 वर्षीय बेटे को आराध्य तिवारी स्कूटी से गढ़ी श्यामपुर स्थित स्कूल छोड़ने जा रही थी। ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेजी ग्लास के सामने सड़क पर दो सांड लड़ रहे थे । अपर्णा सांडों की लड़ाई के बीच में फंस गई।
सांडों की लड़ाई के दौरान स्कूटी को टक्कर लगी और दोनों नीचे गिर गए। बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से बच्चे को उपचार के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको एम्स रेफर कर दिया। एम्स में रात को उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।