उत्तराखंड: कांग्रेस में क्या कुछ बड़ा होने वाला है… इस मुलाकात ने मचाई खलबली
देहरादून: चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उन पर लग रहे गुटबाजी के आरोपों का जवाब देते हुए बड़ी बात कही है। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि यदि विधानसभा में कांग्रेस पार्टी गुटबाजी के कारण हारी है तो केंद्रीय नेतृत्व जांच कराए। जांच में अगर दोषी पाया जाता हूं तो मुझे विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने उनके पास विकल्प होने की भी बात कही। प्रीतम सिंह ने कहा मेरे पास विकल्प है। चकराता की जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। मैं उनके विधायक के रूप में काम कर रहा हूं।
रविवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद आज प्रीतम सिंह के इस बयान से कांग्रेस में खलबली मच गई है। दरअसल कांग्रेस में सियासी उठा पटक उस वक्त शुरु हुई, जब कांग्रेस आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष के लिए याशपाल आर्या का नाम फाइनल किया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर करण मेहरा की ताजपोशी कर दी। इसके ठीक बाद अप्रत्याशित रूप से प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करके कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया।
हालांकि इस मुलाकात पर प्रीतम सिंह के करीबियों का कहना है कि धामी के साथ चर्चा राज्य के विकास और बेहतरी को लेकर हुई लेकिन मुलाकात की टाइमिंग के बाद से ही इसके सियासी मायने खोजे जाने लगे हैं और अपने अपने हिसाब से इस मुलाकात की व्याख्या की जा रही है।