उत्तराखंड: मुस्लिम परिवार ने कराई हिंदू बेटी की शादी, हर किसी की भर आई आंखे
श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में हिंदू और मुस्लिम कौमी एकता का लोगों को एक बेहतर संदेश मिला है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू घर की निर्धन बेटी की डोली को अपने घर से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ विदा किया है। जिसे देख मौजूद लोगों की आंखे भर आई।
दरअसल, श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले में प्यारे लाल की बेटी सुनीता की शादी थी। प्यारे लाल के सामने सुनीता की शादी कराना चुनौती बन गया था। ऐसे में प्यारे लाल के पड़ोस में रहने वाली हीना खान और सलीम खान ने हीना की शादी कराने का बीड़ा उठाया। उन्होंने इसके लिए अपने घर के छत पर टेंट लगवाया और यहां पर ही मेहंदी व हल्दी की रस्म अदा की गई। इसके बाद जब बारात पहुंची तो पूरे हर्ष व उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। बारातियों का भोजन भी उन्होंने अपने ही घर में करवाया।जब सुनीता की विदाई हुई तो यहां माहौल देखकर उपस्थित हर एक की आंखे नम हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने सुनीता को बेटी की तरह विदा भी किया।
शादी के लिए टम्टा मोहल्ले के ही काली मंदिर में मंडप सजाया हुआ था यहां पूरे हिंदू रीति रिवाज से पंडित ने दुल्हा व दुल्हन के सात फेरे संपन्न करवाए। कौमी एकता की इस मिसाल को देखते हुए मोहल्ले के अन्य लोग भी सामने आए। यहां लोगों ने सोनू व सुनीता को तमाम उपहार भेंट किए। हीना व सलीम ने पूरे मोहल्ले को दावत भी दी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे। हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है साथ ही हीना व सलीम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।