उत्तराखंड: पिटकुल के चालक ने खुद को लगाई फांसी, सुसाइड नोट पढ़कर पसीजा सभी का दिल
देहरादून: अपनी मर्जी से अपनी जान लेना बाकियों के लिए बहुत दुखद होता है। खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब पिटकुल में तैनात एक चालक ने पत्नी और बेटी से जुदाई के चलते आत्महत्या कर ली है। उसने खुद को फांसी लगाने से पहले पास में ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसे पढ़ने के बाद हर कोई भावुक हो रहा है। वह अपनी पत्नी और बेटी से दूर रहने का गम सहन नहीं कर सका। इसलिए उसने खुद को खत्म कर लिया।
बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने जानकारी दी और बताया कि शांत विहार निवासी एक युवक के सुसाइड की सूचना के उपरांत पुलिस टीम मौके पर गई। जहां युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी निवासी कांवली के रूप में हुई है। वह शांति विहार में अपने साले के साथ किराये के मकान में रहता था।
बता दें किं 2015 से पिटकुल में संविदा पर ड्राइवर के रूप में तैनात मनीष की शादी 2018 में स्वाति से हुई थी। हालांकि पारिवारिक कलेश की वजह से वह एक साल से अपने मायके में रह रही थी। वह अपनी दो साल की बेटी टुक्कू के साथ मायके में रह रही थी। पत्नी और बेटी से दूर रहने की वजह से मनीष काफी परेशान रहता था। सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा है कि स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं भी जा रहा हूं, मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत। उसने ये भी लिखा कि इस आत्महत्या का दोषी स्वाति को ना माना जाए। उसकी कोई गलती नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।