पुलिस अपराध
उत्तराखंड: पुलिस को मिली सफलता, नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो शातिर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 100 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपी पूर्व में भी कई बार नशा तस्करी में जेल जा चुके हैं तथा सजा काट चुके है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम काजिम ( 26) पुत्र मो नाजिम निवासी लाइन नंबर 18 वार्ड नंबर 24 लाल मस्जिद के सामने गली थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी तथा युनूस (35) उर्फ गीदड पुत्र मो यूसुफ निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 26 थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी बताया।