उत्तराखंड: घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
हरिद्वार: हरिद्वार जिले सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की शाम सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के हेतमपुर गांव में एक मकान में कुछ लोग सैक्स रैकेट चला रहे है। इसके बाद सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मकान में छापेमारी की। पुलिस को मौके पर दो युवतियां व एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इस पर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री व हजारों की नगदी बरामद हुई है।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी शीतल सिंह निवासी मोहल्ला खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर और दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।