गढ़वाल मंडलपुलिस अपराध

उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार में पकड़ी सवा करोड़ की स्मेक, दो गिरफ़्तार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फ़ोर्स/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा सोमवार देर रात नशा तस्करों के ख़िलाफ़ बड़ी करवाई की गई है. STF ने हरिद्वार में एक सूचना के आधार पर सवा करोड़ की कीमत की 577 ग्राम स्मैक बरामद की है. एसएसपी STF अजय सिंह ने बताया कि राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा चंडीघाट पुलिस चौकी थाना श्यामपुर हरिद्वार के पास चैकिग करते हुए 02 अभियुक्तगणों (1) सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना पाना तहसील रामपुर जिला छपरा बिहार उम्र 24 वर्ष (2) सोनू सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को आधा किलो 77 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्तगण बरेली से स्मैक लेकर आ रहे थे. STF टीम एक सूचना के आधार पर स्थानीय थाना श्यामपुर पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है . पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाते हैं. और पैसों के लालच में आकर यह काम कर रहे हैं, उनके द्वारा एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को पूछताश में काफी जानकारी दी है जिसपर आगे कार्यवाही की जाएगी एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें. किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें. पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, हे0 का0 (प्रो) बाबू खान, हे0 का0 प्रताप दत्त, आरक्षी 771 ना0पु0 अनूप नेगी के अलावा थाना श्यामपुर पुलिस टीम से उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह रावत, कां0 311 पूरन दानू शामिल रहे

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तीन बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ़्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button