पुलिस अपराध
उत्तराखंड: यहां रेहड़ी वाले की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

हरिद्वार: हरिद्वार से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां सोमवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले की एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाके में हड़कंप मचा गया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान कनखल निवासी करन उर्फ कन्नू (19) के रूप में हुई। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है। बताया जा रहा है आरोपित युवक ने कनखल हाथी पुल के पास युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपित की तलाश की। कुछ ही घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।