उत्तराखंड: इस मेडिकल कॉलेज में छात्र के साथ मारपीट, लगे रैंगिग के आरोप
हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीती रात जूनियर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राचार्य से शिकायत की है। इसे रैगिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष व इंटर्न के साथ ही द्वितीय वर्ष के छात्र एक होटल में फेयरवेल पार्टी कर रहे थे। पार्टी में एक सीनियर छात्र की कॉलेज से बाहर की महिला मित्र भी शामिल थी। आरोप है कि जूनियर ने महिला मित्र को लेकर कमेंट कर दिया।
गुरुवार रात डेढ़ बजे जब सभी छात्र-छात्राएं हॉस्टल पहुंचे तो हंगामा हो गया। जूनियर छात्र का आरोप है कि उसे चार-पांच सीनियर छात्रों ने बुरी तरह पीटा। थप्पड़ जड़ा और मुर्गा भी बनाया। इससे वह डरा हुआ है। जूनियर छात्र ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने अनुशासन कमेटी की बैठक बुला ली। बैठक में तय हुआ कि शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक होगी। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने हंगामे में शामिल सीनियर व जूनियर छात्रों के अभिभावकों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। कुछ अभिभावकों का कहना था कि बच्चे हैं। गलती हो गई है। कुछ अभिभावक तो कॉलेज प्रशासन पर ही दोष मढ़ने लगे।