पर्यटन- तीर्थाटन
उत्तराखंड: ट्रैकिंग पर गए राजस्थान के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी, पुरोला के केदारकांठा की ट्रैकिंग पर गए एक पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि मृतक पर्यटक बीकानेर राजस्थान का निवासी था।
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय नेशनल पार्क के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि हाईकर्स ट्रैकिंग कंपनी के जरिये 14 पर्यटकों का दल 28 दिसंबर को सांकरी से केदारकांठा के लिए गया था। केदारकांठा से वापस लौटते समय दल में शामिल आशीष मौर्य (38) पुत्र बद्री प्रसाद मौर्य निवासी मयूर विहार कालोनी, बीकानेर, राजस्थान की जूड़ाताल के पास मौत हो गई।
हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार दोपहर 2 बजे सांकरी से पार्क की टीम जुड़ाताल के लिए भेजी गई। जो कि देर रात तक वापस लौट आएगी। पर्यटक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।