गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा ट्रक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
पौड़ी: पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर मंगलवार तड़के एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये।
जानकारी के मुताबिक ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था ट्रक में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं, सुबह दुर्घटना का पता चलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिनमें से एक का शव मिल चुका हैं, लेकिन दो शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत- बचाव कार्य में जुटी हुई है ।