पुलिस अपराध
उत्तराखंड: फांसी पर लटका मिला युवक, 4 मई को होनी थी शादी
बागेश्वर: बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है।यहां युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मंगलवार को युवक का शव पुलिस ने उसके कमरे से फंदे से लटकता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार अगले महीने 4 मई को युवक की बारात जानी थी, लेकिन उससे पहले घर से अर्थी उठ गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के कपकोट तहसील के खलपट्टा गांव का 22 वर्षीय नरेंद्र की बारात 4 मई को सूपी गांव जाने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असर कारणों का पता चल सकेगा।