पुलिस अपराध
उत्तराखंड: यहां युवक की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गदरपुर में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरा वजीर गांव शुक्रवार देर शाम किराना स्टोर पर जसवीर सिंह (29) खड़ा था वह किराना स्टोर के स्वामी से बातचीत कर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उससे बहस करने लगे।
इसी बीच बाइक सवार एक युवक ने तमंचे से जसवीर पर फायर झोंक दी। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, आनन-फानन में लोग घायल युवक को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।