सड़क की दुर्दशा पर उत्तरकाशी के ग्रामीणों ने लिखा मंत्री को पत्र
उत्तरकाशी जिले के ग्राम प्रधान संगठन ने सीमांत मोरी तहसील के आराकोट-कलीच-धुनारा मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखा है. खराब सड़क की वजह से सेब बागान के किसानों ने कहा कि उनकी आय का एकमात्र साधन सेब की फसल को समय रहते मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
उत्तरकाशी जिले के ग्राम प्रधान संगठन ने सीमांत मोरी तहसील के आराकोट-कलीच-धुनारा मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखा है. pic.twitter.com/XwL1dIcJca
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) September 6, 2021
आराकोट से लौटकर रतन सिंह असवाल ने बताया कि PWD मंत्री सतपाल महाराज को इन ग्रामीणों की परेशानी को हल करना चाहिए. इस पत्र में कहा गया है कि आराकोट-कलीच-धुनारा मोटर मार्ग में बीते वर्षों से कार्य चल रहा है. इस कार्य की गुणवत्ता काफी खराब है. कोडिया से कालस तक 7.5 km तक हुए निर्माण में रोड कटिंग एवं चौड़ीकरण की गुणवत्ता अच्छी नहीं है.
पत्र में लिखा है कि खेतों की सुरक्षा दीवारें भी उचित स्थान पर नहीं बनाई जा रही है. रोड़ कटिंग के दौरान सेब के बागानों का अधिक नुकसान हुआ है. यहां पर जल निकास नाली बनाने की अत्यधिक आवश्यता है. समस्त ग्रामीणों की एकमात्र आय का साधन सेब है जो परिवहन की कठिनाइयों की वजह से समयनुसार मण्डी तक नहीं पहुंचता. प्रधान संगठन की ओर से लिखे शिकायती पत्र में चार दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.