बीमार महिला को ग्रामीणों ने कंधे पर पहुंचाया अस्पताल, विधायक के लगे मुर्दाबाद के नारे
नरेश भट्ट
पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी ग्रामीण जनता का जीवन कई प्रकार की समस्याओं से घिरा हुआ है. खासकर सड़क मार्ग न होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब कोई मरीज गांव में बीमार हो जाता है तो उसे डंडी-कंडी के सहारे कई किमी पैदल चलकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जाता है. आज इसी प्रकार का एक मामला रुद्रप्रयाग जनपद के बच्छणस्यूं क्षेत्र में देखने को मिला. सड़क न होने पर ग्रामीण एक बुजुर्ग बीमार महिला को कंडी में बैठाकर कई किमी दूर लाये. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बद्रीनाथ हाईवे को जाम करते हुये ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
रुद्रप्रयाग जनपद का पौड़ीखाल क्षेत्र सड़क से वंचित है. ऐसे में ग्रामीणों को कई किमी का पैदल सफर तय करना पड़ता है और रोजमर्रा की समग्री पीठ में ढ़ोनी पड़ती है. रविवार को पौड़ीखाल क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला बीमार हो गई और सड़क न होने पर ग्रामीणों ने महिला को डोली के सहारे कई किमी दूर तक बद्रीनाथ हाईवे पर पहुंचाया. हाईवे पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जाम लगवा दिया. बाद में किसी तरह से ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि वह बुजुर्ग हो गये हैं, लेकिन आज तक मोटरमार्ग नहीं बन पाया है. मोटरमार्ग निर्माण के लिये ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन भूमि पूजन तक ही मोटरमार्ग निर्माण की कार्यवाही सिमट कर रह गई है.