चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू…
चंपावत: उत्तराखंड में आज चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,171 और महिला मतदाताओं की संख्या 46042 है। सीएम धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस से महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ बनबसा के गुमदी मतदान केंद्र में पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों से मुलाकात कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री अपने घर खटीमा से पहले बनबसा भाजपा के कार्यालय पहुंचे। वहां से वह पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ मतगणना मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं।