उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में रविवार देर रात से तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश भी हुई। राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह तक बारिश जारी रही। जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने 24 मई तक राज्य के अधिकांश जनपदों पहाड़ से लेकर मैदान पर भारी बारिश ,आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है।जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को देहरादून ,टिहरी ,उत्तरकाशी ,बागेश्वर नैनीताल ,पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं मंगलवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी , बागेश्वर, नैनीताल ,पिथौरागढ़ में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । कुछ इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।