कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इस दिन से फिर बारिश के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। खासकर बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री रूट पर मौसम साफ रहेगा। लेकिन कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं।
निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जल्द प्रभावी होगा। इससे एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। 17 मई से एक बार फिर मौसम के करवट लेने और बारिश की संभावना जताई है।
हल्द्वानी में गुरुवार देर रात आंधी तूफान के साथ जबरदस्त बारिश हुई। पिथौरागढ़ ज़िले के बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला के साथ ही, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और देहरादून में गुरुवार को बारिश होने की खबर हैं। उत्तराखंड में गुरुवार को सामान्य से 54 फीसदी ज़्यादा बारिश दर्ज की गई।