कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज होगी बारिश
देहरादून:उत्तराखंड में बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पहाड़ों पर बारिश और चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को चमोली और पिथौरागढ़ समेत कई पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जबकि मैदानों में आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रही।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश और गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है। वहीं 8 और 9 मई को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है।