उत्तराखंड में 20 जून तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। 18 से 20 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रिपोर्ट जारी कर उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बदल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ साथ होने की भी संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लिए 18 जून से 20 जून तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून तक 5 से 10 एमएम की बरसात के साथ साथ 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून को चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है। पूर्वानुमान को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड को ऑरेंज जोन में रखा है। 18 से 20 जून तक मौसम काफी खराब हो सकता है। जब तक मौसम साफ न हो तब तक गैर जरूरी यात्रा करने से बचें।