गढ़वाल मंडल
बदरीनाथ धाम में फिर से शुरू हुआ यात्रा संचालन, आज 115 वाहन पहुँचे बदरीनाथ
चमोली: मंगलवार को सूचना जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बीती देर रात तेज बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बलदोड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों के आवाजाही पर रोक लगाई गई थी।
बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग एवं गौचर,गोविंदघाट में रोका गया। जिनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मौसम खुलते ही बद्रीनाथ धाम से आज सुबह 115 वाहन तीर्थ यात्रियों के अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए। तथा बद्रीनाथ धाम में यात्रियों का आवगमन शुरू हो गया है।