कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बीते रोज प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. जबकि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.