उत्तराखंड में 637 शिक्षक बनेंगे जूनियर स्कूलों के हेडमास्टर, पढ़ें पूरी खबर
शिक्षा विभाग से शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में जल्द एक 637 हेड मास्टर की तैनाती होने जा रही है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे को निर्देश देते हुए विभाग में प्रवक्ता पदों, एलटी से प्रधानाध्यापक हाई स्कूल के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री पांडेय के इस निर्देश के बाद लंबे समय से बतौर प्रधान अध्यापक काम कर रहे शिक्षकों के जल्द प्रमोशन की राह आसान हो जाएगी.
अपर निदेशक आर के उनियाल ने बताया कि वर्तमान में हाई स्कूल में 912 पद प्रधान अध्यापकों के स्वीकृत हैं जिनमें 275 शिक्षक काम कर रहे हैं. जबकि 637 पद प्रधान अध्यापकों के रिक्त हैं. इसके अलावा कुल 1386 पद प्रधानाचार्यों के स्वीकृत हैं जिनके सापेक्ष 317 प्रधानाचार्य काम कर रहे हैं जबकि 1069 प्रधानाचार्यके पद रिक्त चल रहे हैं. अपर निदेशक ने बताया कि सीनियर्टी को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया है जल्द इसपर कारवाई की जाएगी.