प्रदेश वासियों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार गठित करेगी कॉमर्शियल सेल
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सचिवालय स्थित, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ ऊर्जा क्षेत्र की समीक्षा की. बैठक में राज्य की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं एवं ऊर्जा क्षेत्र की अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई. अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति, राजस्व , आय व्यय का विवरण ऊर्जा मंत्री के सम्मुख रखा। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति , विद्युत चोरी को रोकने एवं विद्युत लाइन लॉस को करने के लिए निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने के लिए एक कॉमर्शियल सेल गठित करने के भी निर्देश दिए जिसका कार्य बाजार भावों को नियंत्रित करने एवं महत्वपूर्ण सुझावों को देने का रहेगा. बैठक में सचिव ऊर्जा राधिका झा, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल, डॉ. नीरज खैरवाल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.