धामी सरकार ने इनको दिया बड़ा तोहफा, बढ़ा दिया मानदेय
देहरादून: उत्तराखंड सरकार स्कूली शिक्षा से लेकर पूरी शिक्षा के ढांचे पर ज्यादा बल दे रही है। शिक्षकों के साथ साथ शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हर किसी का ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में अब धामी सरकार ने शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों के मानदेय को ₹20000 तक बढ़ा दिया गया है।
इस बारे में शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा अपर सचिव दीप्ति सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नियत मानदेय पर कार्यरत शिक्षा मित्रों को अभी तक ₹15000 की मानदेय मिलता था। लेकिन अब काफी समय से लंबित शिक्षा मित्रों की मांग को देखते हुए मानदेय में ₹5000 की वृद्धि की गई है।
हालांकि इसके लिए तैयारी दिसंबर से ही शुरू कर दी गई थी। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से 18 दिसंबर 2021 को एक पत्र शासन को भेजा गया था। जिसमें शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का जिक्र किया गया था। अब इस पर धामी सरकार ने फैसला ले लिया है। अपर सचिव ने बताया कि राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। इससे करीब 750 शिक्षामित्रों को लाभ होगा ।