भारी बर्फबारी और बारिश के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा रुकी
गोपेश्वर: सोमवार को भी हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर जारी रहा। भारी बर्फबारी और बारिश के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा रोक दी गई। सुबह 11 बजे तक यात्रा रोकी गई। हेमकुंड में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बर्फबारी जारी रही। हेमकुंड यात्रा मार्ग में बारिश होने के कारण एक महिला तीर्थयात्री घोड़े से गिर कर घायल हो गई है। उनका नाम राजवीर कौर, उम्र 32 साल निवासी लुधियाना है। बताया गया कि वह घोड़े से गिर गईं और उनका पैर टूट गया। उन्हें एसडीआरएफ पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार देकर पालकी की सहायता से घांघरिया भेजा गया है।
वहीं बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड़ के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। बाद में जेसीबी द्वारा मलबा हटाकर मार्ग सुचारू किया गया। यहां एसडीआरएफ की देखरेख में आवाजाही शुरू करवाई गई।
Uttarakhand's Hemkund Sahib Gurudwara receives heavy snowfall.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2022
In view of pilgrims' safety, those moving towards Hemkund have been stopped at Ghangaria and Govindghat till the weather is clear: Chamoli SP Shweta Choubey pic.twitter.com/nwMqPAMKse