राज- काज

उत्तराखंड शासन में 24 आईएएस के तबादलों के बाद अब जिलों की बारी

उत्तराखंड में बीते सोमवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया है. शासन ने पिछले कई दिनों से इन तबादलों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अभी यह सिलसिला थमा नहीं है पिछले तबादलों में देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव को हटाया गया जबकि अभी आठ से 9 जिलों में भी भारी फेरबदल होना बाक़ी है. बताया जा रहा है कि इन सभी जिलों में डायरेक्ट और प्रमोटी दोनों सर्विस के आईएएस अफ़सरों को तर्जीयत दी जाएगी. सूत्र बताते हैं कि आज शाम तक जिलों के डीएम की भी सूची आ सकती है.

कल इन अफ़सरों के हुए तबादले-

  • आनंद वर्धन अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी
  • बृजेश कुमार संत को उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार,
  • भूपाल सिंह मनराल को सचिव प्रभारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य का अतिरिक्त प्रभार,
  • मनीषा पवार अपर मुख्य सचिव वित्त,
  • आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण,
  • रमेश कुमार सुधांशु से हटा प्रमुख सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग,
  • नितेश कुमार झा बने सचिव पंचायती राज एवं निदेशक पंचायती राज,
  • राधिका झा को सचिव विद्यालय शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,
  • सचिन कुर्वे से हटा औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का प्रभार,
  • सौजन्य बनी सचिव ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा,
  • विजय कुमार यादव को सचिव प्रभारी कौशल विकास एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार,
  • नीरज खैरवाल को सचिव प्रभारी ग्रामीण निर्माण विभाग तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा,
  • दीपक रावत बने प्रबंध निदेशक यूपीसीएल प्रबंध निदेशक पिटकुल एवं निदेशक उरेडा,
  • दीपेंद्र कुमार चौधरी से हटा सचिव प्रभारी राज्य संपत्ति राज्य संपत्ति अधिकारी का प्रभार,
  • विनोद कुमार सुमन बने सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल,
  • रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी अतिरिक्त प्रभार,
  • डॉ राजेश कुमार बने जिलाधिकारी देहरादून,
  • रंजीत कुमार सिन्हा बने सचिव गृह एवं कारागार,
  • एस ए मुरुगेशन को सचिव खेल युवा कल्याण तथा निदेशक खेल का प्रभार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button