राजनीति
उत्तराखंड से बड़ी खबर, इस तारीख को नामांकन करेंगे CM धामी
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 31 मई को मतदान होना है तो 3 जून को मतगणना होगी। अब इस बीच बड़ी खबर मिली है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन की तारीख तय हो गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी 9 मई को चंपावत से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में तैयारियों पूरी हो गईं हैं। सीएम धामी के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत से इस नामांकन में उतरेगी।