पुलिस अपराध
उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां मिला सड़ा गला शव, मची सनसनी
हल्द्वानी: हल्द्वानी से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। कालाढूंगी के कनियाबेल के जंगल में रविवार को एक सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कालाढूंगी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि कालाढूंगी के वार्ड नंबर दो में कनियाबेल के जंगल में एक शव पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़ा गला शव बरामद किया। शव का चेहरा बुरी तरह से गल चुका था। ऐसे में शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस आस-पास के इलाकों में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।